भारत चुनाव आयोग ने किया शतायु वृद्धजन महिला मतदाता का सम्मान

 

 

स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)

 

 

वृद्धजन व दिव्यांगजन  लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में निभा रहे हैं महत्ती भूमिका

 

 

मनोहरपुर,,,ग्राम भीखावाला स्थित राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय  के मतदान केंद्र पर शनिवार को शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं मनोहरपुर तहसील के नायब तहसीलदार छीतर मल सैनी की अध्यक्षता में सौ वर्ष पूरे कर चुके वरिष्ठत्तम महिला  मतदाता को एक सम्मान  समारोह  आयोजन कर सम्मानित किया गया  । इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने भीखावाला    ग्राम   के पंडावाला अनुभाग मैं रहनेवाली एवं 100 वर्ष पूर्ण कर चुकी वरिष्ठतम मतदाता  फूली देवी के सम्मान में एक सपथ पत्र भिजवाया गया था। इन्हेंमतदान केंद्र पर आयोजित भव्य समारोह में प्रशंसा पत्र एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।  शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भीखावाला  सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ने छीतर मल सैनी ने कहा कि भारत के लोकतंत्र में वरिष्ठ मतदाताओं की अहम भागीदारी रही है जिसके लिए चुनाव आयोग की ओर से उन मतदाताओं को सहज एवं सुगम मतदान के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इसलिए प्रत्येक मतदाता को वृद्धजन एवं दिव्यांगजन मतदाताओं के प्रति सद्भाव पूर्ण व्यवहार करना चाहिए। क्योंकि इन मतदाताओं ने भारत के लोकतंत्र की स्थापना से लेकर अब तक अपनी भूमिका लगातार निष्पक्ष रुप से निभाते आ रहे हैं। इसलिए चुनाव आयोग की ओर से समारोह के माध्यम से सम्मान पत्र प्रेषित कर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर सैनी ने शतायु मतदाता से बातचीत कर युवा पीढ़ी को भी मतदान में अपनी 100% भागीदारी के लिए प्रेरित करने की अपील की । समारोह के दौरान भीखा वाला मतदान केंद्र के बूथ लेवल अधिकारी ग्यारसीलाल यादव ने भारत चुनाव आयोग के मुख्य आयुक्त राजीव कुमार की ओर से प्रेषित सम्मान पत्र का पठन एवं कार्यक्रम का संचालन किया गया इस अवसर पर टोडी ग्राम पंचायत के सरपंच ओमप्रकाश जाट ने भी ग्राम पंचायत की ओर से शतायु मतदाता का ग्राम पंचायत की ओर से शाल भेंट कर सम्मानित किया। स्थानीय  विद्यालय के आहरण वितरण अधिकारी एवं राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय नवलपुरा के प्रधानाचार्य रमेश कुमार मीणा, व्याख्याता राजेंद्र कुमार शर्मा  भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में उदावला पटवार मंडल के पटवारी बलदेव मान, संस्था प्रधान रामचंद्र रैगर ,वार्ड पंच श्रीराम गुर्जर एवं मोहिनी शर्मा ,मोहन लाल पारीक, श्रवणलाल लाल गुर्जर, स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएचओ टोडी आंगनवाड़ी सहायिका ,ताराचंद, महेश कुड़ी ,बलदेव जाट, ओम प्रकाश पारीक, पूरणमल शर्मा हरिशंकर सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष मतदाता मौजूद रहे

About Mohammad naim

Check Also

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ब्लॉक कार्यालय को किया ठंडा कूलर भेंट नर सेवा नारायण सेवा-समाजसेवी मंडोवरा

        शाहपुरा,,-शाहपुरा ब्लॉक के पंचायत समिति स्थित सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES