स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
रामचरितमानस रामलीला धर्म प्रचार मंडल प्रयागराज के सानिध्य में हो रही रामलीला
मनोहरपुर,,कस्बे के गांधी चौक में रामचरितमानस रामलीला धर्म प्रचारक मंडल प्रयागराज उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में गांधी चौक में नो दिवसीय रामलीला का जारी हैं राम लीला के दौरान सीता स्वयंवर के दौरान शिव धनुष तोड़ देने की घटना की जानकारी मिलने के बाद अत्यंत क्रोध में परशुराम स्वयंवर पर आते हैं इस दौरान ने लक्ष्मण और परशुराम के बीच बहुत ही रोचक संवाद होता है। अंत में राम के सामर्थ्य के आगे परशुराम में को अपनी गलती का एहसास हो जाता है इसके बाद सीता मैं राम के विवाह की कथा का रोचक वर्णन किया गया। इस दौरान कन्या दान देने की होड़ देखी गई