जयपुर,, आम आदमी पार्टी द्वारा दरबार अलीशा दरगाह एवं मंदिर ओ जाने वाले रोड, नहीं बनवाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया साथी साथ इस काम को नहीं करवाने पर 1 महीने बाद बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और भूख हड़ताल की जाएगी दरगाह में जाने वाले जायरीन एव मंदिर में जाने वाले श्रद्धालुओं को हो रही बहुत परेशानी को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें आए दिन यहां पर हादसे होने की समस्या बनी रहती है पूरे रोड पर लाइट की कोई व्यवस्था सही नहीं है विधायक श्री रफीक खान साहब है एव पार्षद को इसकी 7 सूत्री मांगों को लेकर अवगत करा चुके हैं लेकिन उसके बावजूद अभी तक कोई काम नहीं हुआ रोड का उद्घाटन किए हुए 1 साल होने वाला है और इस समस्या से 2 साल पहले से अवगत करा चुके हैं विधायक रफीक खान साहब से जनता कहना चाहती कि इस काम को जल्द से जल्द किया जाए विरोध प्रदर्शन में हमारे कार्यकर्ता जांबाज सिपाही उपस्थित रहे उमाशंकर जी ,आजम खान, चंदन लालवानी, फिरोज आलम खान ऋषभ सोनी ,अब्दुल सईद, मोहम्मद शाहरुख ,उम्रदराज कुरेशी, राजा भाई ,अजर भाई ,साबिर भाई, रईस खान ,खुर्शीद ,नईम, फिरोज आलम खान, भाई आदि लोग मौजूद रहे