इंटरनेशनल अचीवर अवार्ड से रिया दगड़ा को नवाजा गया

 

 

 

जयपुर,,शक्ति फिल्म प्रोडक्शन द्वारा इंटरनेशनल अचीवर अवार्ड 2022 जयपुर में 30 सितम्बर को हुआ आयोजन समाज सेवा रिया दगड़ा को उनके श्रेष्ठ कार्यो को देख कर उन्हे इस पुरस्कार से नवाज गया रिया दगड़ा को इस से पहले भी उनके समाज सेवा के कार्यो को देखने का पुरस्कार से नवाजा गया है रिया दगड़ा राजधानी वासियों के लिए मानवता की मिसाल भी बनी हुई है देशभर के पुरूषों व महिलाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने का सुनहरा मौका जयपुर  वैसे तो शक्ति फिल्म प्रोडक्शन ने देशभर में अपनी अलग ही पहचान बनाई है वही समय-समय पर शक्ति फिल्म प्रोडक्शन बेहतर कार्य करने वाले पुरुष और महिलाओं को सम्मानित करती रहती है साथ ही शक्ति फिल्म प्रोडक्शन ने सामाजिक कार्यों में भी अपनी एक नई मिसाल कायम की है अंबालिका शास्त्री ने बताया कि शक्ति फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले 30 सितम्बर को इंटरनेशनल अचीवर अवार्ड 2022 का आयोजन किया गया , इस  भव्य कार्यक्रम में ऐसी प्रतिभाएं जिन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट व उल्लेखनीय तथा गौरवपूर्ण कार्य कर समाज में एक नई पहचान व मिशाल पेश की है, ऐसे महिला एवं पुरुष विभूतियों को वर्ड लेवल पर सम्मानित होने का सुनहरा अवसर मिला, साथ ही समाज में राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दी गई

About Mohammad naim

Check Also

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ब्लॉक कार्यालय को किया ठंडा कूलर भेंट नर सेवा नारायण सेवा-समाजसेवी मंडोवरा

        शाहपुरा,,-शाहपुरा ब्लॉक के पंचायत समिति स्थित सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES