स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर,,थाना पुलिस ने अलग अलग मामलों में लड़ाई झगड़ा करने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि अजित सिंह राजपूत( 41) निवासी टोडी थाना मनोहरपुर , शेरसिंह मीणा (26) निवासी बिशनगढ थाना मनोहरपुर , रोहिताश यादव ( 40) साल निवासी ढाणी घासीवाला तन प्रतापपुरा थाना मनोहरपुर , श्री गिरधारी लाल यादव ( 45 ) निवासी ढाणी घासीवाला तन प्रतापपुरा अलग अलग मामलों में लड़ाई झगड़ा करने के मामलें में शान्तिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है