स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर,,कस्बे के इंदिरा कॉलोनी निवासी राजेश बेनीवाल असिस्टेंट प्रोफेसर, बाबा गंगादास राजकीय महिला महाविद्यालय शाहपुरा को राजस्थान विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग से अपने शोध कार्य ”’एक्सप्लोरिंग द ह्यूमन एंड द नेचुरल वर्ल्ड इन द सिलेक्ट शॉर्ट फिक्शन ऑफ रस्किन बॉन्ड ”’ पर रिसर्च करने पर पीएचडी की उपाधि मिली। बेनीवाल ने अपना शोध कार्य प्रोफेसर अरुणा पांडेय के निर्देशन में पूरा किया। इनका ओपन वायवा बॉम्बे यूनिवर्सिटी के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो शिवाजी सरगर और राजस्थान विश्वविद्यालय अंग्रेज़ी विभागाध्यक्ष प्रो दीपा माथुर के समक्ष हुआ। बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले बेनीवाल के कई शोध लेख राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। वर्तमान में बेनीवाल कॉलेज में अध्यापन, विद्यार्थी हित में कार्य और समाजसेवा निःस्वार्थ भावना से कर रहे हैं। इन्होंने अपनी सफ़लता का श्रेय स्वर्गीय माताजी श्रीमती जड़ाव भागीरथ को दिया जो खुद अशिक्षित होते हुए अपनी बेहद कठोर मेहनत से उच्च शिक्षा के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय पहुंचाया