भैरव बाबा के मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला नोएडा प्रस्तुतियों ने मोहा उपस्थित श्रद्धालुओं का मन

 

 

 

 

स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)

 

 

 

मनोहरपुर,, ग्राम खोरालाड़खानी के  दूधी आमलोदा रोड पर  स्थित श्री केसरी सिंह भैरव बाबा मंदिर में  शुक्रवार को विशाल मेलें व  विशाल वार्षिक भंडारे का आयोजन हुआ। इससे पूर्व गुरुवार रात्रि को  मंदिर परिसर में   रात्रि जागरण और भजन संध्या का आयोजन  हुआ इसमें भैरव बाबा की मनमोहक, आकर्षक व नयनाभिराम झांकी सजाई गई । आयोजन समिति के  अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सोड  ने बताया कि शुक्रवार अलसुबह  से ही जातरुओं का  रेला आना शुरू हो गया था। जो देर शाम तक जारी था। इस दौरान मंदिर कमेटी के  अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सोड , श्री प्रसाद कुमावत, हरफूल सोड़, कैलाश ,साधु राम ईचरा, डॉक्टर सुंडाराम, राजेंद्र गुप्ता, देवीशंकर कटारिया ,हनुमान जिंजवाडिया ,राम सिंह जिंजवाडिया  व स्थानीय लोगों ने भैरव बाबा की ज्योत जलाने के साथ  विधिवत पूजा अर्चना कर प्रसाद का भोग लगाया गया आगंतुक श्रद्धालुओं को  पंगत प्रसादी  के माध्यम से प्रसादी वितरित की। इस दौरान ने मंदिर परिसर रे बाबा भैरव के जयकारों से गुंजायमान रहा आगंतुक श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में बाबा के समक्ष ढोक लगाकर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की मासी कलाकारों ने बाबा भैरव की शान में नेहड़ा भजनों की प्रस्तुतियों पर झूमने के लिए मजबूर कर दिया।  इस दौरान ग्रामीणों में मत और सहयोग के दान राशि देने की होड़ भी देखी गई गौरतलब है कि यह मेला आमजन के सहयोग से आयोजित किया जाता है मेलें में स्थानीय श्रद्धालुओं के अलावा आसपास के गांव दूधी आमलोदा, सुराणा ,चेचावाला , घटवाड़ी ,बामनवास ,बड़ोदिया ,कुंभावास सहित आसपास के क्षेत्र से काफी संख्या श्रद्धालु बाबा के द्वार पहुंचकर हाजिरी लगाते हैं

About Mohammad naim

Check Also

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ब्लॉक कार्यालय को किया ठंडा कूलर भेंट नर सेवा नारायण सेवा-समाजसेवी मंडोवरा

        शाहपुरा,,-शाहपुरा ब्लॉक के पंचायत समिति स्थित सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES