स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
त्योहारों को शांति और सौहार्द से मनाने की अपील
मनोहरपुर,,कस्बे स्थित थाना परिसर में शुक्रवार देर शाम को एएसआई रामुसिंह की अध्यक्षता में आगामी दिवसों में मनाए जाने वाले हिन्दू त्योहार , दुर्गा अष्टमी ,दशहरा पर्व, मुस्लिम पर्व ईद मिलादुन्नवी को लेकर सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। एएसआई रामू सिंह ने उपस्थित सभी सददयों से आगामी धार्मिक त्योहारों को शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने व्हाट्सएप ,मैसेंजर आदि एप्स के माध्यम से आने वाले अनजान नंबरों से वीडियो कॉलस को रिसीव नहीं करने संबंधित जानकारी दी। इस समय बहुत से मासूम, भोले भाले लोगो को वीडियो कॉल के माध्यम से जाल में फंसा कर ब्लैकमेल किया जा रहा है अनजान नंबरों से आने वाली वीडियो कॉल्स से सतर्क रहने की अपील की गाजे बाजे के साथबनिकलेगा 5 अक्टूबर को गंगा माता मंदिर से दशहरे का जुलूस भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष बेनीवाल ने बताया कि कस्बे के अंबेडकर नगर स्थित गंगा माता मंदिर से 5 अक्टूबर को शाम 3:00 बजे से दशहरे का जुलूस निकाला जाएगा जो कस्बे के गांधी चौक से गुजरते हुए मुख्य मार्गो से होते हुए माधोवेणी नदी कर रावण दहन स्थल पहुंचकर मेले में तब्दील होगा । इस दौरान राम दरबार की जीवंत झांकी लोगों में रोमांच भरेगी। मीटिंग में जुलूस के रास्ते में आने वाले अतिक्रमण, बिजली के ढीले तारों व साफ सफाई की व्यवस्था के बारे में अवगत कराया। जिसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत ने सहायक अभियंता राकेश कुमावत को मार्ग में आने वाले झूलते बिजली के तारों को निर्धारित ऊंचाई पर करने के लिए अवगत कराया। जिस पर सहायक अभियंता राकेश कुमावत ने जल्द ठीक करवाने को कहा। पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत ने मार्ग में साफ-सफाई सहित आने वाली बाधाओं को सही करने की बात कही। इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने पुरजोर शब्दों में मांग की कि जो सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र लगातार बैठकों से दूरी बना रहे हैं। उनको हटाकर उनकी जगह नए सदस्यों को जोड़ा जाए इस दौरान समाज सेवी मामराज जांगिड़, नानूराम जाट, संपूर्णानंद शर्मा ,ओम प्रकाश यादव, हनुमान सहाय जा , नानूराम जाट, मुकेश मीणा, रामेश्वर नोगिया, जाफ़र पठान, टोल प्लाजा के इमरान खान, लियाकत खान, सहित मौजूद रहे