स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
रामचरितमानस रामलीला धर्म प्रचार मंडल प्रयागराज के सानिध्य में हो रही रामलीला
मनोहरपुर,,कस्बे के गांधी चौक में रामचरितमानस रामलीला धर्म प्रचारक मंडल प्रयागराज उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में गांधी चौक में नो दिवसीय रामलीला का जारी हैं। इसमें छोटे बच्चों सहित बड़े बुजुर्गो की भीड़ शामिल हो रही हैं राम लीला के दौरान ने गुरु वशिष्ट के साथ उनके शिष्य राम लक्ष्मण का जनक पुरी पहुंचना राजा जनक के की ओर से गुरु वशिष्ट सहित राम लक्ष्मण का मान सम्मान बढ़ाना इसके बाद सीता स्वयंवर में सुरक्षा के लिए राजा जनक के मित्र बाणासुर का मौके पर पहुंचकर राजा जनक को स्वयंवर की पूरी तरह से सुरक्षा करने का आश्वासन देना। इसके बाद में लंकाधिपति लंकेश्वर रावण काम मौके पर पहुंचकर स्वयंवर के बारे में जानकारी प्राप्त करना इस दौरान ने रावण और बाणासुर के मध्य जोरदार संवाद हुआ जिसमें बाणासुर ने रावण को कमियां बता करें उसकी तेज गर्जना को धीमा कर दिया फिर भी अनेक देशों से आए हुए राजाओं ने स्वयंवर में भाग लेकर शिव धनुष को उठाने का प्रयास किया लेकिन अधिकांश राजाओं को शिकस्त मिली यह नजारा देखकर राजा जनक के सहित अन्य को बहुत चिंता हो गई। की सीता स्वयंवर पूरा भी होगा या नहीं। मेरी बेटी बिन बिहाई तो नहीं रह जाएगी इस दौरान राजा जनक की सीता की मौजूदगी में अपनी विवशता की पीड़ा के दृश्य ने उपस्थित श्रद्धालुओं की आंखों में नीर बहा दिए अंत में राम ने शिव धनुष को तोड़कर अपने गुरु सहित रघुकुल का मान बढ़ाया आरती के साथ रामलीला का समापन हुआ इस दौरान ने मनोहरपुर थाना पुलिस के एएसआई रामू सिंह,एएसआई जयराम, हेड कांस्टेबल धर्मवीर आदि सुरक्षा की दृष्टि से मौजूद रहे