स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर,,मिश्रवास स्थित महाराज श्रीनारायण दास श्री कृष्ण गौशाला का शनिवार को त्रिवेणी धाम के महंत राम रिछपाल दास ने अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया संतराम रिछपाल दास ने उपस्थित भक्तों को गाय का महत्व समझाते हुए कहा कि गाय में अनेकों देवी देवताओं का निवास है इसके गोमूत्र भी पवित्रता का सूचक है गो उत्पादों से कई रोगों का निदान संभव है हमें गौशाला को यथा संभव सहयोग करना चाहिए। गायों की देखभाल कर रहे प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जगदीश सोनी एवं उपाध्यक्ष गुल्ला राम यादव से गायों के स्वास्थ्य की उचित देखभाल करने की सलाह देते हुए किसी भी प्रकार के संक्रमण से सावधान रहने एवं तुरंत चिकित्सकीय इलाज करवाने की सलाह दी गौशाला परिसर में गायों के आवास चारा पानी की व्यवस्थाओं के बारे में बारीकी से अवलोकन किया