हनुमान चालीसा पठन से होता है कष्टों का निवारण : महंत राम रिछपाल

 

 

 

स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)

 

 

 

रामनाम संकीर्तन में झूमें श्रद्धालु खेड़ापति बालाजी का विशाल भंडारा आयोजित  नेहड़ा गायकों ने अपनी मनमोहक् प्रस्तुतियों से मोहा मन

 

मनोहरपुर ,,ग्राम पंचायत उदावाला के  ग्राम मिश्रावास स्थित महाराज श्री नारायण दास श्री कृष्ण गौशाला के पास  खेड़ापति बालाजी के स्थान पर  धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन शनिवार  देर रात्रि तक हुआ।इस दौरान त्रिवेणीधाम के संत रामरीछपाल सहित संतो की मौजूदगी से मंदिर परिसर में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर परिसर को फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया। हनुमानजी की प्रतिमा का मनमोहक श्रंगार किया गया। विशाल भंडारें में सैकड़ो लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। आसपास सहित दूरदराज के आगंतुक श्रद्धालुओं ने मंदिर में धोक लगाकर  परिवार की सुखमय जीवन की कामना की। त्रिवेणी धाम के संत खोजीद्वाराचार्य रामरिछपाल दास  ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आशीर्वचन देते हुए हनुमान जी कि  महिमा का वर्णन करते हुए कहा,कि संसार में हनुमान जी ने  गुरु सूर्य से शिक्षा ग्रहण की ।   भगवान हनुमान जी सहज एवं सरल है । यदि मनुष्य सच्चे मन हनुमानजी का वंदन करने के साथ हनुमान चालीसा को पठन करता है तो किसी भी प्रकार का कष्ट दूर हो जाता हैं त्रिवेणी धाम के रामनाम संकीर्तन मंडल  ने 24 घंटे तक लगातार रामध्वनि व रामनाम संकीर्तन की संगीतमय प्रस्तुति दी। भंडारे में स्थानीय नेहड़ा गायक कलाकार जगदीश  हनिनवाल, गुल्लाराम डाबड, सीताराम  चरख्या, सुभाष धांसील ने नेहड़ा भजन गाकर भक्तों को भावविभोर कर दिया  त्रिवेणी धाम से समस्त साधुओं सहित अन्य स्थानों के संतों की मौजूदगी रही। संत रामरीछपालदास  के आगमन पर भक्तों ने त्रिवेणीधाम, संत नारायण दास, हनुमानजी के जयकारों से पांडाल को गुंजायमान कर दिया। वही उनका  पुष्प वर्षा कर  माला व चादर ओढ़ाकर सम्मान किया  इस मौके पर रामकरण पलसानियां, प्रहलाद चितोसया, रामचन्द्र चितोसया, हेमराज बाडीगर, ओमप्रकाश बाडीगर, हनुमान सहाय बाडीगर, रामकरण कृष्ण बिछवालिया, महेश वर्मा, मुकेश बिछवालिया, धोलूराम दुसाद, बद्रीनारायण, गुल्लाराम, सीताराम   बद्री प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे

Loading

About Mohammad naim

Check Also

देश प्रदेश में संचार क्रांति लेकर आने वाले आधुनिक भारत के प्रेरणा स्त्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा किए गए कार्यों को किया गया याद

            पवन छाबड़ा ( संवाददाता अलवर) अलवर,, सामाजिक न्याय एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES