जयपुर शहर में पुलिस रेड, 159 बदमाश अरेस्ट:35 संदिग्ध वाहन, हथियार, ड्रग्स मिली, 19 बदमाशों की खुलेगी हिस्ट्री

 

 

 

 

जयपुर ,,कमिश्नरेट में रविवार सुबह शहर भर में पुलिस रेड मारी गई। 2 हजार पुलिसकर्मियों को शहर भर में दौड़ते देखकर लोगों में दहशत का माहौल फैल गया शहर की पुलिस 246 बदमाशों को पकड़कर अलग-अलग थाने पर पहुंची। पूछताछ के बाद 159 क्रिमिनलर्स को गिरफ्तार किया गया है। सर्च में मिले 32 संदिग्ध वाहन, ड्रग्स, हथियार और शराब को जब्त किया गया है।एडिशनल कमिश्नर (फर्स्ट) अजयपाल लाम्बा ने बताया कि शहर में बढ़ती दहशतगर्दी और स्नेचिंग की वारदातों के चलते पुलिस रेड डाली गई थी। सुबह 5 बजे से 9 बजे के बीच शहर के सभी थानों की पुलिस जाब्ते के साथ DST और CST सहित करीब 2 हजार पुलिसकर्मियों ने बदमाशों के करीब 400 ठिकानों पर रेड डाली। चेन, मोबाइल व पर्स स्नेचिंग के साथ ही लूट की वारदात करने वाले पुराने क्रिमिनल के घरों पर दबिश देकर पकड़ा गया।पुलिस टीमें शहर भर में कुल 159 क्रिमिनल को पकड़कर अपने-अपने क्षेत्र के थानों में पूछताछ के लिए लेकर आई। इनमें से 159 क्रिमिनल को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से मिले 32 संदिग्ध वाहन, ड्रग्स, हथियार और शराब को जब्त किया गया। पुलिस ने 5 मुकदमें दर्ज किए है। पकड़े गए 19 क्रिमिनल के शहर के विभिन्न थानों में क्राइम रिकॉर्ड मिलने पर नई हिस्ट्रीशीटर खोलने की प्रक्रिया की जा रही है

Loading

About Mohammad naim

Check Also

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

            जयपुर,, के जालूपुरा थाना पुलिस ने एक युवती की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES