मोहम्मद नईम
जयपुर,, हवामहल विधानसभा के हैरिटेज नगर निगम के गंगापोल वार्ड 26 पार्षद सलमान मंसूरी व पिता उपसरपंच गफूर मंसूरी के नेतृत्व मे कांग्रेस पी.सी. सी.सदस्य रोहित जोशी के जन्मदिन के उपलक्ष में स्कूल के छात्र छात्रों को फल वितरण किये व वार्ड 26 के सफाई कर्मचारियों का सम्मान भी किया गया और रोहित जोशी के भविष्य के लिए शुभकामना की गई जिसमे रहे ब्लॉक अध्यक्ष अनवर अहमद,पार्षद पिता पूर्व उपसरपंच गफूर मंसूरी, पार्षद सना वसीम खान ,पार्षद जमीला बेगम मो.शाकिर खान, मदद सेवा संस्था के अध्यक्ष शहजाद अली थानेदार, तारिक हैदरी,युवा नेता असलम भाई, सलीम भाई मालपुरा, असलम भाई टीबे वाले , सूर्य प्रकाश शर्मा, सुरेंद्र शर्मा,अमर वर्मा, अनु मौलाना, इकबाल स्टडी, इनायत मेडिकल, सौरभ शर्मा,नईम खान पहलवान,आसिफ खान लतीफ भाई, मुन्ना मामू ,रजाक मंसूरी, रानू स्वामी, सी. एस .आई, वीरेंद्र सिंह, एस.आई धनपत लाल,गुड्डू मंसूरी, पुनित शर्मा, अन्य गणमान्य लोग जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल हुए