सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर)
आरोपी नाबालिका को रामदेवरा जैसलमेर ले जाकर किया दुष्कर्म
जयपुर, भट्टाबस्ती निवासी परिवादी ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश कि मेरी बेटी 18-8-2022 को प्राप्त 7 बजे स्कृल गई थी लेकिन वह स्कूल नही पहुंची हमारे पडौस में रहने वाले प्रहतलाद बोहरा के साथ कही चली गई मेरी बेटी नाबालिक हैं और प्रहलाद बोहरा उसे बहला फुसला कर ले गया यह सब जब वह स्कृल से नहीं आई तो स्कूल जाकर मैने पता किया तो पता चला कि प्रिया तो आज स्कृल ही नही आई पफिर हमने अन्य जगह पुछताछ की तो पता चला कि स्कल के रास्ते में प्रहलाद बोहरा के साथ गई हैं प्रहलाद बोहरा का मोबाईल भी बन्द आ रहा हैं महोदय उचित कानुनी कार्यवाही करने का कष्ट करे आदि रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या अनुसंधान पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देशमुख आईपीएस के सुपरविजन मे व धर्मेन्द्र सागर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर द्वितीय एंव महेन्द्र गुप्ता आरपीएस सहायक पुलिस आयुक्त शात्रीनगर जयपुर उतर के निर्देशानुसार थाना भट्वाबस्ती पर थानाधिकारी हुकम सिंह , मनोज कुमार, बाबूलाल , गोपीचन्द, की टटीम का गठन किया गया प्रकरण हाजा मे दौराने अनुसंधान अपहृता की तलाश कर प्रकरण हाजा मे दस्तियाब किया गया अनुसधान बताया कि प्रहलाद बोहरा नाम का लडका मेरे को रामदेवरा ले जाकर टैन्ट मे मेरे साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये अनुसंधान से वाछित आरोपी की तलाश हेतु गठीत टीम द्वारा – आसुचना संकलन, मुखबीर खास मामुर कर सदिग्ध स्थानो पर दविश दी जाकर प्रकरण मे फरारआरोपी प्रहलाद बोहरा पुत्र कानाराम बोहरा जाति रैगर उग्र 24 साल निवासी गांल मेहत थाना दुदू जिला जयपुरहाल किरायेदार फ्लाट न. 220 गोपाल टेलर का मकान जे. पी. कालोनी सेक्ट्र न. 03 पुलिस थाना भट्टाबस्ती जयपुर शहर तलाश कर प्रकरण हाजा मे तफ्तीश की गई तफतीश व पूछताछ से आरोपो को गिरफ्तार किया गया आरोपी को न्यायालय मे पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया प्रकरण हाजा मे अग्रिम अनुसंधान जारी है