स्वर्गीय नाथूराम, सुरेंद्र जी, दीपक जी ,राकेश जी,अशोक जी ,मुकेश जी की स्मृति में आयोजित चतुर्थ रक्तदान शिविर में 287 रक्त दाताओं ने किया

 

 

 

मोहम्मद हनीफ (संवाददाता शाहपुरा)

 

 

 

शाहपुरा,,रक्तदान पंचायत समिति के सामने पलसानिया कॉन्पलेक्स में आयोजित रक्तदान शिविर में आज युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शाहपुरा विधायक आलोक जी बेनीवाल, जयपुर ग्रामीण कांग्रेस नेता अनिल चोपड़ा ,शाहपुरा प्रधान मंजू शर्मा ,शाहपुरा चेयरमैन बंशीधर सैनी, शाहपुरा युवा विकास मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा, पार्षद प्रतिनिधि अर्जुनलाल रोलानिया, पार्षद प्रतिनिधि पहलाद सहाय पलसानिया, पूर्व सरपंच रामगोपाल पलसानिया, सेवादल के नगर अध्यक्ष मोइनुद्दीन लोहार, नगर कांग्रेस महासचिव हनीफ खान,शंकर गोरा,पूर्व पार्षद रामअवतार गुर्जर , रोहतास गुर्जर,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल निठारवाल सहित कई जनप्रतिनिधियों ने की शिरकत! आयोजन कर्ता मुकेश पलसानिया ,महेंद्र खोरा ,धीरसिंह पलसानिया, कमल लंबा ,विनोद डबास लोग उपस्थित रहे!
इस मौके पर विधायक आलोक बेनीवाल ने रक्तदातों का हौसला अफजाई की और कहा कि रक्तदान बहुत ही पुण्य का कार्य है! इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए!जयपुर ग्रामीण कांग्रेस नेता अनिल चोपड़ा ने विचार व्यक्त किए ! पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल निठारवाल ने बताया कि पूर्व में साथी दोस्तों की सड़क दुर्घटना में रक्त की कमी के कारण मृत्यु हो गई थी,जिनकी स्मृति में हर वर्ष रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है आज चतुर्थ रक्तदान शिविर में कुल 287 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया! जिसमें सभी रक्त दाताओं को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया!इस मौके पर पूर्व चेयरमैन परमानंद जी पलसानिया, चंद्रभान जी पलसानिया ,पहलाद जी , जगदीश जी ,जयराम जी,मुकेश डबास, महावीर चौधरी,मुकेश पलसानिया धर्मेंद्र पलसानिया, सांवरमल गुर्जर ,बलराम शर्मा, बब्लेश,श्रीराम महिपाल, प्रदीप ,रवि ,कपिल, सहित कई लोग मौजूद रहे

Loading

About Mohammad naim

Check Also

देश प्रदेश में संचार क्रांति लेकर आने वाले आधुनिक भारत के प्रेरणा स्त्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा किए गए कार्यों को किया गया याद

            पवन छाबड़ा ( संवाददाता अलवर) अलवर,, सामाजिक न्याय एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES