मोहम्मद हनीफ (संवाददाता शाहपुरा)
शाहपुरा,,शहर के वॉर्ड 18 में भगेरिया फॉर्म हाऊस पर शुक्रवार रात्रि को कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर नगरपालिका अध्यक्ष बंशीधर सैनी के मुख्य आतिथ्य व पार्षद पुनीत भगेरिया की अध्यक्षता में हांडी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया वहीँ, प्रधान मंजू शर्मा, नगरपालिका उपाध्यक्ष राजेन्द्र सारण, पूर्व पार्षद शारदा राजेश मंडोवरा अग्रवाल समाज के अध्यक्ष पवन भगेरिया, शाहपुरा युवा विकास मंच अध्यक्ष राजेश मंडोवरा, समाजसेवी प्रमोद अग्रवाल बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। जिनका वॉर्ड वासियों ने स्वागत किया। प्रतियोगिता में वॉर्ड के नन्हें -नन्हें बच्चों की ओर से कृष्ण -राधा की मनमोहक सजीव झांकी भी सजाई गई। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी बालिकाओं की ओर से प्रस्तुति दी गई। प्रतियोगिता में 31 फीट ऊंची हांडी फोड़ प्रतियोगिता में नायक ग्रुप प्रथम स्थान पर रहा।जिन्हें अतिथियों ने 3100 रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया प्रतियोगिता के दौरान गौसेवक जगदीश प्रसाद सोनी, साहिल अलग, दीपक अग्रवाल, मुकेश सैनी, रवीश अलग, मोहन नायक, जुगल किशोर नायक, अमरचंद मंडोवरा, नरसी मंडोवरा, राजेश गोयल, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन राजस्थान के जयपुर ग्रामीण उपाध्यक्ष द्रवेश मामोड़िया, देव शर्मा, अजय नायक,शेरसिंह नायक, विनोद नायक, विक्रम नायक,पवन नायक, अशोक नायक, गणेश नायक, हरि सैनी,अमित अलग, सखी महिला मंडल की अंजू अलग, कुसुम भगेरिया, शालु भगेरिया, लीना अग्रवाल, वैशाली मामोड़िया, दिव्या अलग, सोना शर्मा, बिल्लू सारण, श्रीराम गिराटी, गजेंद्र सैनी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें