गोविंद पराशर (संवाददाता जयपुर )
जयपुर ,,छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध जयपुर शहर में रही कृष्ण जन्माष्ठमी की धूमधाम वही दूसरी और जयपुर के नाड़ी के फाटक में पवनपुरी स्थित शंकर विहार कॉलोनी में शंकर विहार विकास समिति द्वारा भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम रखा गया ।शंकर विहार विकास समिति के प्रधाधिकारी द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के चरणों मे दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गईं इस कार्यक्रम में छोटे बालक बालिकाओं ने नृत्य प्रस्तुत दी साथ ही साथ महिलाओं औऱ पुरषों द्वारा भी कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये शंकर विहार विकास समिति के कार्यकारणी मेंबर्स ने बताया कि यह कार्यक्रम हर साल विकास समिति द्वारा किया जाता है यह कार्यक्रम सभी के सहयोग से हो रहा है आगे भी सभी कॉलोनीवासियों का सहयोग रहा तो और भी कई कार्यक्रम होते रहेंगे । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी कॉलोनीवासियों का सहयोग रहा