कब्जे से चोरी का माल सोना चांदी के जेवरात
किये बरामद
जयपुर,,पुलिस थाना सुभाष चौक पुलिस उपायुक्त परिस देशमुख जयपुर उत्तर ने बताया कि दिनांक 31.12. 2019 को पुलिस थाना सुभाष चौक पर परिवादी एहतशामुदीन ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मेरे ससुर जिनका मकान मंजुर मंजिल गंगापोल में स्थित है जो हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी सर्दियों की छुटीया काटने अपने गांव एमपी गये हुये थे तथा मकान में पोधो को पानी व मछलियों को दाना डालने के लिये चाबी पडोसी को देकर गये थे दिनांक 31.12.2019 को शाम 4 बजे जब पडोसी ने मकान को संभाला तो मकान के ताले टुटे हुये मिले जिस पर परिवादी ने मकान पर जाकर अपने ससुर को फोन कर आलमारियां संभाली तो आलमारी से कुल 27 तोला सोना गायब मिला व सामान बिखरा हुआ मिला। आदि पर मुकदमा नम्बर 322 / 2019 धारा 457,380 आईपीसी में दर्ज कर प्रकरण में चोरी गये माल व मुल्जिमान की हरसंभव तलाश की गई लेकिन प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये अति. पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर प्रथम श्रीमति सुमन चौधरी के सुपरविजन में सहायक पुलिस आयुक्त माणक चौक महावीर प्रसाद मीणा के नेतृत्व में थानाधिकारी जयप्रकाश पूनिया पु.नि. के दिशानिर्देशों में रामेश्वर लाल, सुबे सिंह , झाबर मल, दिनेश,सुभाष , की टीम गठित की गई टीम द्वारा लगातार कडी मेहनत करते हुये प्रकरण हाजा में नकबजनी करने वाले शातिर नकबजन सलीम टेंशन व मोहम्मद नईम को गिरफ्तार करने का सराहनिय कार्य किया है मुल्जिमानो के कब्जे से चोरी किये गये सोना व चांदी का माल बरामद किया जाकर जप्त किया गया है मुल्जिमानों से प्रकरण हाजा में अनुसंधान जारी
है प्रकरण में गिरफ्तार मुल्जिमान का विवरण 1 मोहम्मद नईम पुत्र मौहम्मद अलीम उर्फ सलीम जाति मुसलमान उम्र 50 साल निवासी मौहल्ला शहादतगंज कालीपलटन थाना कोतवाली जिला टोंक राजस्थान हाल पुलियां नं. 02 बास बदनपुरा पुलिस थाना गलतागेट जयपुर 2 सलीम टेंशन पुत्र मोहल्ला गंगापोल रोड पुलिस थाना सुभाष चौक जयपुर मोहम्मद हमीद जाति मुसलमान उम्र 40 साल निवासी म.न. 1063 कसाईयों का