जितेंद्र वर्मा (संवाददाता जयपुर )
जयपुर,, विवेकानंद सीनियर सैकण्डरी आदर्श विद्या मंदिर गंगापोल जयपुर 75वें स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर भारत के सभी स्वतंत्रता सेनानियों एवं क्रांतिकारियों को स्मरण कर समाज सेविका एवं शिक्षका रुचिका शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन किया प्रधानाचार्य चंद्रशेखर जी ने झंडा रोहण कर कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया तथा उतिष्ठ जागृत का सम्बोधन कर सभी युवाओं को नई जाग्रति के साथ अपने अपने कार्य क्षेत्र में नवीन प्रेरणा के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया नितेश शर्मा जी मंच संचालन पर रहे