वार्ड 26 मे गंगा जमुना तहजीब की बेहतरीन मिसाल पेश की हवामहल विधानसभा के मुस्लिम पार्षदो ने

 

जयपुर ,, सावन महोत्सव को लेकर हवामहल विधानसभा के गंगापोल के वार्ड 26 मे सामाजिक सौहार्द का अनोखा उदाहरण देखने को मिल रहा है गंगापोल के वार्ड 26 मे हवामहल विधानसभा के मुस्लिम पार्षदो ने कांवड़ियों व कलश यात्रा का फूलो से भव्य स्वागत किया वार्ड 26 पार्षद के पिता पूर्व उपसरपंच गफूर मंसूरी ने बताया की कांवड़ियों यात्रा के स्वागत मे जयपुर हैरिटेज नगर निगम के डिप्टी मेयर असलम फारुकी, ब्लॉक अध्यक्ष अनवर अहमद,पार्षद सलमान, मंसूरी,पार्षद सना वसीम खान,पार्षद जमीला बेगम मो.शाकिर खान,पार्षद मौजम अख्तर, मदद सेवा के अध्यक्ष शहजाद थानेदार, इनायत भाई, हाजी करीम,हाजी सलीम,तारिख हैदरी,असलम ई:मित्र वाला असलम टीबे वाले रईस भाई,खलील भाई,सलीम भाई, नूर भाई, रईस भाई,वार्ड 26 एसआई धनपत लाल आदि मोहल्ले वासी मौजूद रहे वार्ड 26 पार्षद सलमान मंसूरी बताया की पुलिस प्रशासन ने कार्यक्रम मे पूरा सहयोग किया वार्ड 26 पार्षद सलमान मंसूरी ने गलतागेट थाना SHO मुकेश कुमार, थाना सुभाष चौक SHO जयप्रकाश पुनिया का ,पार्षद सलमान मंसूरी द्वारा माला व साफा बनाकर स्वागत भी किया वार्ड 26 पार्षद व पिता पूर्व उपसरपंच गफूर मंसूरी ने कांवड़ियों व कलश यात्रा शुभकामनाएं भी दी

Loading

About Mohammad naim

Check Also

मुख्यमंत्री के अलवर आगमन पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

          अलवर – महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES