दौसा,,महवा आदम परोपकार संस्था के बैनर तले गोमती मैरिज महुआ में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया आयोजन कई मायनों में अपने आप में अनूठा रहा कार्यक्रम में हिंदू मुस्लिम एकता व सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल पेश की गई। हज से लौटे हाजियों का सम्मान हिंदू भाइयों द्वारा किया गया साथ ही आदम परोपकार संस्थान द्वारा प्रतिभावान छात्र छात्राएं विद्यालय स्तर पर, महाविद्यालय स्तर,पर उनका सम्मान किया गया आयोजन अपने आप में सफल आयोजन रहा।लोगों ने बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया आगामी वर्षों में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन पर उपस्थित लोगों ने बल दिया साथ ही सभी वक्ताओं ने भविष्य में हिंदू मुस्लिम व अन्य धर्मों के लोगों के साथ आपसी एकता को और अधिक मजबूत प्रगाढ करने की शपथ ली।प्रतिभाओं का सम्मान दूर-दूर से पधारे हुए महानुभावों द्वारा किया गया इस अवसर पर राज्य के विभिन्न जिलों से अतिथि गण पधारे। सम्मान समारोह के शुभारंभ में अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए दिल्ली से आए प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता शाह मोहम्मद शमीम ने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान जरूरी है। सम्मान से उनका मनोबल बढता है। मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए संस्थान के प्रमुख महासचिव एफ आर शाह ने कहा कि प्रतिभाएं किसी की मोहताज नहीं होती है। उनका सम्मान करने से प्रतिभाओं को आगे बढने का अवसर मिलता है। उन्होने कहा कि बालिका शिक्षा से दो परिवार विकसित होते है। शिक्षा को बढावा दिया जाना चाहिए। साथ ही उन्होने एपीएस संस्थान की ओर से चलाए जा रहे दहेज के खिलाफ अभियान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दहेज लेना एवं देना दोनो ही अपराध है। दहेज के खिलाफ प्रदेश भर में अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में बहुत से लोगो ने जुडकर बिना दहेज लिए शादी भी की हेै। तथा कुछ लोगो ने भविष्य में अपने बच्चों की शादी में दहेज नहीं लेने एवं नहीं देने का संकल्प लिया है। इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष महबूब खान, उपाध्यक्ष बृजभूषण शास्त्री, ओमप्रकाश मीणा, राजन मीणा, शफी मोहम्मद, हाफिज सिराज, मो आशिक, हाजी शब्बीर, रहमत खां, अब्दुल हमीद,गबरूद्ीन समलेटी, दीन मोहम्मद, मुन्ना खा, बाबू बबेखर, छुटटन गोठडा, समसुद्दीन, इशाक खां, एडवोकेट अब्दुल हई, बनवारी पिंटू सरपंच, इकबाल कंपाउंडर, इलियास खां, खान मोहम्मद, हबीब भाई, भीलवाडा से आए रफीक, उदयपुर से सूफी इमरान, अब्दुल रहमान, सत्तार, हबीब भाई ताज हिंडौन सिटी, रफ ीक भाई जयपुर, डॉ शफी, इंसाफ,नसीम अली आदि उपस्थित थे। समारोह में संस्थान की ओर से सदस्यता अभियान के फार्म भी भराए गए। वहीं कुछ लोगो ने दहेज के खिलाफ संकल्प पत्र भी भरा। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों ने नुकक्ड नाटक की प्रस्तुती देकर वर्तमान समय में बढती जा रही दहेज रूपी बुराई को मिटाने का संकल्प दिलाया इनका किया सम्मान समारोह में हज से यात्रा करके लौटे करीब 11 हाजियों का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं करीब 60 प्रतिभावान विधार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके साथ साथ बिना दहेज शादी वाले 19 जोडो, विभिन्न क्षेत्रो में विशिष्ट कार्य करने वाले 20 लोगो का तथा चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले डॉ जगमोहन गोयल का अभिनंदन किया गया