पिंक सिटी गौरव रत्न अवार्ड का आयोजन जयपुर के राजस्थान चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स मे किया गया

जयपुर के राजस्थान चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स के भैरो सिंह शेखावत स्मृति सभागार में सर्वधर्म सदभावना एवं सम्मान समारोह पिंक सिटी गौरव रत्न अवार्ड का आयोजन किया गया। यूट्यूब चैनल जनाधिकार न्यूज के चीफ एडिटर मो. अजहरूद्दीन द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मो. इकबाल खान CEO दि राज लक्ष्मी महिला अर्बन कॉ-ऑपरेटिव बैंक उपस्थित रहे विशिष्ट अतिथियों मे रिटायर्ड डिस्ट्रिक जज श्री कमल प्रकाश जी, डिप्टी मेयर हैरिटेज नगर निगम मो. असलम फारूकी, समाजसेवी डॉ क्यामुद्दीन कुरैशी, समाजसेवी अब्दुल सलाम जौहर, डॉ. कयामुद्दीन कुरैशी, डॉ राजकुमार यादव, डॉ राजकुमार भारद्वाज, चरणजीत सिंह, महंत अंगददास, , रजनी श्री बेदी, शेख अबरार अहमद अय्यूब मंसूरी, सुनीता छाबड़ा शैख खलील, इंदरप्रीत सिंह धीरज सिंह चौहान उपस्थित रहे जनाधिकार न्यूज की टीम की ओर से इन सभी अतिथियों का साफा व माला पहनाकर सम्मान किया गया समारोह में 130 सम्माननीय व्यक्तियों ने भाग लिया। जिसमें संस्था, ट्रस्ट फाउंडेशन के ओनर और डॉक्टर्स, एडवोकेट्स, पत्रकार, मॉडलस, एक्टर, सिंगर और समाजसेवियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया पत्रकारों के सवाल के जवाब देते हुए महिला बैंक के सीईओ मो. इकबाल खान ने पत्रकारों के काम की सराहना की व आयोजक मो. अजहरूद्दीन की तारीफ की मो. अजहरूद्दीन ने बताया कि “यह उनका पहला सम्मान समारोह है। इस सफल प्रोग्राम के लिए प्रोग्राम में आए सभी सम्मानीय व्यक्तियों का धन्यवाद अदा करता हूं और कोशिश करूंगा कि बहुत जल्द एक बड़े प्रोग्राम का आयोजन कर सकूं। पहले प्रोग्राम की शुरूआत अच्छी रही है प्रोग्राम के आयोजन में सहयोग करने वाले सभी अतिथियों व पत्रकार बंधुओं का शुक्रिया अदा करता हूं

Loading

About Mohammad naim

Check Also

देश प्रदेश में संचार क्रांति लेकर आने वाले आधुनिक भारत के प्रेरणा स्त्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा किए गए कार्यों को किया गया याद

            पवन छाबड़ा ( संवाददाता अलवर) अलवर,, सामाजिक न्याय एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES