इश्तियाक नायाब (संवाददाता जयपुर)
जयपुर,, रामगंज हैरिटेज नगर निगम के वार्ड 65 मे आइडियल कंप्यूटर इंस्टीट्यूट की तरफ से प्रतिभा सम्मान समारोह ओर करियर गाइडेंस प्रोग्राम किया गया जिनमे जिन बच्चों ने अच्छा परफॉर्मेंस किया उनको सम्मानित के साथ साथ आने वाली चुनोतियाँ से लड़ने के लिए अपने अंदर स्किल्स को कैसे Improve किया जा सके इसके बारे में बताया गया इस प्रोग्राम में हमारे समाज सेवी एडवोकेट आबिद रहमानी साहब, वार्ड 65 पार्षद शेरम ज़कारिया साहब जज़्बा फाउंडेशन से अरूबा अब्दुल अजीज, इसम फ्लाई हाई से इनाम उल हक, जन्नत फाउंडेशन से इश्तियाक नायाब साहब ने एजुकेशन पर अपने अपने विचार रखे