जयपुर,,विद्याधर नगर थाना पुलिस ने एक मॉल प्रबंधक के नाबालिग बेटे की जानकार लड़की के फोटो वायरल करने की धमकी देकर डरा धमकाकर घर से गहने मंगवाने के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से हड़पे गए जेवरात विद्याधर नगर क्षेत्र, जयपुर शहर और कुरूक्षेत्र हरियाणा से बरामद कर लिए। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही हैं डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कुणाल मोदी (18) पुत्र बालकिशन खण्डेलवाल टावर सेक्टर-एक विद्याधर नगर और योगेश कुमार उर्फ योगी (19) पुत्र महेश कुमार नया खेड़ा शास्त्री नगर का रहने वाला हैं। पुलिस ने ब ताया कि इस संबंध में परिवादी सम्राट मिश्रा ने 29 जून को थाने में मामला दर्ज करवाया था. जिसमें बताया कि उसके नाबालिग बेटे के दोस्तों योगेश उर्फ योगी और कुनाल मोदी ने बेटे को डरा धमकाकर उसकी पत्नी के जेवर मंगवा कर हड़प लिए। इस पर एडिशनल डीसीपी धर्मेन्द्र सागर, एसीपी महेन्द्र गुप्ता और थानाधिकारी वीरेन्द्र कुरील के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए कुणाल मोदी और योगेश कुमार उर्फ योगी को गिरप्तार कर लिया पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म के हैं पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कुछ जेवर कुरूक्षेत्र हरियाणा में छिपा दिए थे। इस पर पुलिस ने एक दिना का रिमांड लेकर नाबालिग की मां के सोने के जेवर और सोने की अंगूठी और सोने का हार और दो सोने की चूड़ियां बरामद कर ली। पुलिस अब उनके आपराधिक रिकार्ड के बारे में जानकारी जुटा रही हैं