जयपुर,, झोटवाड़ा थाना के क्षेत्र मे शादी के साढे 6साल बाद एक युवक ने अपनी पत्नी को तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोल कर घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद पीड़िता अपने 5साल की बेटी को लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए सोफिया की रिपोर्ट पर उसके पति रसीद खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। पीड़िता ने झोटवाड़ा थाने में 25 जून 2022 को पति के खिलाफ शिकायत दी थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रसीद खान को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता ने बताया कि उनकी 5साल की बेटी है जिसे लेकर वह कहां जाएगी। आरोपी ने पहले उसके साथ मारपीट की फिर तीन बार तलाक बोल कर उसे घर से लात मार कर निकाल दिया। शादी को साढे 6साल निकलने के बाद एकाएक तलाक बोल कर उसे रोड पर खड़ा कर दिया गया कम से कम तीन साल की होगी सजा जांच अधिकारी इंद्राज ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर धारा 323,341,354 सहित मस्लिम महिला प्रोटेक्शन ऑफ राईटस ऑन मैरिज 2019 के तहत मुकदा दर्ज किया गया है। जांच में प्रमाणित हो चुका है कि आरोपी ने पीड़िता से मारपीट करी उसे तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोल कर घर से जबरन निकाला गया। आरोपी ने लोवर कोर्ट,सैशन कोर्ट में दो बार जमानत याचिका लगाई लेकिन उसके बाद भी कोर्ट ने दोनों बार याचिका को खारीच कर दिया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है