वहीं निर्वतमान आयुक्त अवधेश मीना का जोधपुर विकास प्राधिकरण में स्थानांतरण होने पर महापौर मुनेश गुर्जर की उपस्थिति में दी विदाई
जयपुर,, हैरिटेज नगर निगम के नवनियुक्त आयुक्त विश्राम मीना ने बुधवार को काम संभालते ही अधिकारियों और कर्मचारियों से चर्चा की। उन्होंने कार्मिकों का परिचय लेते हुए कहा कि सभी को टीम भावना से निगम हैरिटेज में अच्छा काम करना है। उन्होंने प्रशासन शहरों के संग अभियान, इंदिरा रसोई योजना, शहरीय रोजगार गारंटी योजना, साफ-सफाई व अन्य कार्यों की जानकारी ली, वहीं सभी को समय पर कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए। इनता ही नहीं उन्होंने लोगों की प्राप्त शिकायतों व अन्य कार्यों का समय पर निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निगम अधिकारी स्वच्छ प्रतिस्पर्धा से काम करें, इसके लिए रैंकिंग सिस्टम लागू किया जाएगा इससे पहले निगम अधिकारियों और कर्मचारियों ने नवनियुक्त आयुक्त विश्राम मीना का स्वागत किया। वहीं निर्वतमान आयुक्त अवधेश मीना का जोधपुर विकास प्राधिकरण में स्थानांतरण होने पर महापौर मुनेश गुर्जर की उपस्थिति में विदाई दी गई। इस बीच महापौर मुनेश गुर्जर ने कहा कि गत सवा साल में निगम हैरिटेज में कई चुनौतियों का मिलकर समाधान किया है, आशा है आने वाले समय में भी निगम हैरिटेज में अच्छा काम होगा। महापौर ने नये आयुक्त विश्राम मीना का स्वागत करते हुए सहयोग से काम करने की बात कही आयुक्त ने दिए ये निर्देश आयुक्त विश्राम मीना ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये कि मानसून के दौरान अतिवृष्टि में नालों के चोक होने से शहर में जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है, इसलिए जो नाले साफ होने बाकि है, उन्हें तत्काल साफ करवाया जाए निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा किया जाए