स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर,,कस्बे स्थित रावधीर सिंह कॉलोनी में बुधवार शाम को की गई आपूर्ति में गंदा, बदबूदार व मटमैला पानी आने से ग्रामीणों में जलदाय विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त है । ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के कार्मिकों को अवगत करा कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को 48 घंटे बाद में जलदाय विभाग की ओर से रावधीर सिंह कॉलोनी में पेयजल आपूर्ति की गई थी। इस दौरान गंदा पानी आने से ग्रामीण सकते में रह गए। उनका टंकियों में पहले से भरा हुआ पानी भी गंदा हो गया ।जिससे उन्हें पेयजल समस्या का समाधान के लिए टैंकर आपूर्ति करवानी पड़ी। ग्रामीणों ने इस समस्या के संबंध में जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता रामवतार सिंगोदिया सहित अन्य कार्मिकों को सूचित किया ।किंतु समस्या का समाधान नहीं हुआ। इससे ग्रामीणों में जलदाय विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त है। गौरतलब है कि सोमवार शाम को हुई आपूर्ति में भी पानी गंदा आया था ग्रामीणों से गंदे पेयजल आपूर्ति की जानकारी मिली है कार्मिकों को सूचित करके समस्या समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं। रामवतार सिंगोदिया,कनिष्ठ अभियंता, जलदाय विभाग