स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर,,ग्राम पंचायत मनोहरपुर के सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से कस्बे की सफाई व्यवस्था चौपट हो गई। जिससे जगह-जगह गंदगी व कचरे के ढेर लगे रहे। पिछले दो माह से वेतन नहीं मिलने के कारण सफाई कर्मचारी दो दिन से हड़ताल पर है।सफाई प्रभारी श्योराम जाट ने बताया कि 2 माह बीत जाने के बाद भी सफाई कर्मियों को वेतन नहीं दिया है। जिससे नाराज सफाईकर्मी ने कार्य का बहिष्कार कर दिया। तनख्वाह नही मिलने से सफाई कर्मियों ने रोष व्याप्त है जबकि उनके द्वारा 2 माह में नियमित सेवाएं दी जा रही है। वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनकी वेतन की मांग पूरी नहीं हो जाती वे सफाई कार्य का बहिष्कार करेंगे।
इनका कहना है: मैने अभी पदभार ग्रहण किया है मेरे हस्ताक्षर बैंक में अपडेट नही हुए है। जल्द ही सफाई कर्मियों को भुगतान किया जाएगा रामधन जलूथरिया, वीडीओ,ग्राम पंचायत मनोहरपुर