जयपुर,, की गलतागेट थाना पुलिस ने वाहन चोर गैंग का शनिवार को खुलासा किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी के 9 वाहन बरामद किए है। गैंग का एक बदमाश वाहन चोरी करता तो दूसरा उसे खरीदकर आगे बेच देता था। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है DCP (नॉर्थ) परिस देशमुख ने बताया कि वाहन चोर गिरोह के बदमाश विशाल डंडोरिया उर्फ लाला (20) पुत्र दिनेश डंडोरिया निवासी गणेशपुरी कच्ची बस्ती दिल्ली बाईपास गलतागेट और सागर (19) पुत्र राधेश्याम निवासी लंकापुरी काली टंकी की पास भट्टाबस्ती को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी पुराने दोस्त है। आरोपी विशाल डंडोरिया वाहन चोरी करता था। दोस्त सागर चोरी के वाहन खरीदकर आगे बेच देता था। जिनके कब्जे से चोरी की 7 एक्टिवा स्कूटी और 2 बाइक बरामद की गई है रेकी के बाद करता वारदात DCP (नॉर्थ) परिस देशमुख ने बताया कि पिछले काफी दिनों से वाहन चोरी की वारदात बढ़ी। वाहन चोरी को रोकने के लिए SHO मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीम लगाई गई। CCTV फुटेज के आधार पर संदिग्धों को चिन्हित किया गया। थाने के कांस्टेबल प्रधान की सूचना पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने एक दर्जन से अधिक वाहन चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। दिनदहाड़े कॉलोनियों में जाकर रेकी करता था। जिसके बाद मास्टर चाबी से लोक खोलकर वाहनों को स्टार्ट कर चोरी कर ले जाता था। आरोपी विशाल डंडोरिया के खिलाफ पूर्व में वाहन चोरी के करीब 6 प्रकरण दर्ज है। पुलिस पूछताछ में कई अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना जताई गई है