वर्तमान में ऑनलाइन गेमिंग से भी बढ़ रही आपराधिक वारदातें
स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर,,थाना परिसर में थाना प्रभारी मनीष शर्मा के सानिध्य में दक्ष प्रशिक्षक सुनीता ने क्षेत्र की सभी सुरक्षा सखियों की बैठक लेकर उन्हें विभिन्न प्रकार की आपराधिक वारदातों से बचने के लिए आत्मरक्षा करने का प्रशिक्षण दिया। थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि जयपुर ग्रामीण में महिलाओं के साथ होने वाली आपराधिक वारदातों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह सतर्क है ।जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल सहित कोटपुतली अतिरिक्त अधीक्षक विद्या प्रकाश, यातायात सुमित शर्मा व शाहपुरा वृत्ताधिकारी सुरेंद्र कृष्णिया के निर्देशों की अनु पालना में मंगलवार को सुरक्षा सखियों की बैठक का आयोजन किया गया। सभी को बालिकाओं व महिलाओं से होने वाली विभिन्न प्रकार की आपराधिक वारदातों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही ऑनलाइन गेमिंग से घटित होने वाली वारदातों पर भी अंकुश लगाने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी ।इस मौके पर कॉन्स्टेबल सुनीता ने मौजूद सुरक्षा सखियों को विभिन्न प्रकार के दाव पेंचों के माध्यम से आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर ए एसआई रामू सिंह कांस्टेबल राजेश कुमार सैनी श्याम लाल सैनी सहित कई पुलिसकर्मी एवं सखी की मौजूद रही