जयपुर,, राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने नगर परिक्रमा समिति पूर्व अध्यक्ष जीतू शुक्ला सहित अनेकों युवाओं कों जयपुर स्थित अपने आवास पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई वही सदस्यता ग्रहण करने से पहले युवाओं ने सतीश पुनियाँ कों मदन मोहन जी का चित्रपट्ट भेंट कर सम्मान किया सदस्यता ग्रहण करने के बाद युवाओं कों सम्बोदित करते हुए पुनियाँ ने कहा की युवाओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की जा रही है जो राजस्थान का सुनहरा भविष्य तय करेगी इस दौरान भाजपा के संकल्प के सिद्धि महा अभियान के प्रदेश संयोजक लोकेश चतुर्वेदी नरेंद्र चौधरी, राजीव अरेला राजीव मीणा, बंटी मकनपुर, मोहन, दीपेश आदि सहित अनेकों युवाओं उपस्थित रहे