ऑक्सीजन सिलेण्डर बदलते वक्त हुई घटना, बड़ा हादसा टला, पौने घंटे तक जूझने के बाद दोबारा शुरू हुआ प्लांट
जयपुर. गणगौरी अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट में बुधवार शाम को गैस रिसाव के बाद आग लग गई तुरंत अस्पताल की ऑक्सीजन सप्लाई ठप हो गई जिससे अस्पताल में भर्ती गंभीर हालत में भर्ती मरीज व उनके परिजनों में हड़कम्प मच गया जानकारी के मुताबिक शाम साढ़े सात बजे प्लांट में ऑक्सीजन सिलेण्डर को बदलते वक्त अचानक ऑक्सीजन गैस का रिसाव हो गया प्लांट का पैनल टूटने से शोर्ट सर्किट हो गया जिससे आग लग गई आग की लपटे देखकर इसको बुझाने के लिए लोग जुट गए हालांकि करीब पंद्रह मिनट में इस पर काबू पा लिया गया लेकिन गैस रिसाव को रोकने में आधा घंटा लग गया इसको लेकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ लीनेश्वर हर्षवर्धन ने बताया कि समय पर हालात पर काबू पा लिए जाने से बड़ा हादसा टल गया ज्यादा नुकसान नहीं हुआ हालांकि पैनल में दिक्कत हुई है उसे ठीक कराया जा रहा है रात सवा आठ बजे प्लांट को दुरुस्त कर दोबारा चालू कर दिया गया था।ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से ज्यादा दिक्कत नहीं हुई क्योंकि यहां इसके लिए अतिरिक्त इंतजाम किए गए है एसएमएस अस्पताल से भी एक्सपर्ट की टीम बुलाई गई है प्लांट पर पूरी निगरानी रखी जाएगी। घटना के दौरान दमकल व सिविल डिफेंस के लोग भी पहुंच गए थे।मची अफरातफरी अचानक हुए गैस रिसाव और आग की घटना से अस्पताल में अफरातफरी का माहौल फैल गया अस्पताल में भर्ती मरीज और परिजन घटना से दहशत में आ गए। लेकिन कुछ ही समय बाद स्थिति पर काबू पा लिया गया