पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित ग्रीष्मकालीन बाल अभिरूचि शिविर के 14वें दिन मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना ने शिविर का अवलोकन कर बच्चों का हौंसला बढ़ाया

जयपुर, 14 जून। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित ग्रीष्मकालीन बाल अभिरूचि शिविर के 14वें दिन मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना ने शिविर का अवलोकन कर बच्चों का हौंसला बढ़ाया। उन्होनें निर्भया स्क्वाड द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी की लाईव परफोरमेंस देखी क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने मुख्य अतिथि एडिशनल डीसीपी का अभिनन्दन किया अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को मोबाइल का कम उपयोग करना चाहिए। मोबाइल में किसी प्रकार के फर्जी मैसेज या एप को क्लीक ना करें अन्यथा आपके अभिभावकों के बैंक खातें से राशि निकलने की संभावना रहती हैं। कहा कि अगर आपके साथ कोई धोखाधडी या आपको परेशान कर रहा है तो आप निर्भया स्क्वाड के 1090 नम्बर या 100 नम्बर पर फोन करें जिससे पुलिस प्रशासन आपकी तुरन्त मदद के लिए उपलब्ध हो जाएगी और आपकी पहचान भी गोपनीय रखी जाएगी इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव रघुवीर जांगिड़, उपाध्यक्ष गिरिराज गुर्जर, शिविर संयोजक अनिता शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य राहुल भारद्वाज, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत ने मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह दे कर स्वागत किया।

Loading

About Mohammad naim

Check Also

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

            जयपुर,, के जालूपुरा थाना पुलिस ने एक युवती की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES