सफाई के नाम पर हर माह लाखो रुपये ‘साफ’फिर भी बरसाती नालों की सफाई नही पकड़ रही जोर

मनोहरपुर,,मानसून का दौर अगले कुछ दिनों में शुरू होने का अनुमान है इसके बावजूद भी कस्बे में कई स्थानों पर होने वाले बारिश के पानी के भराव को लेकर ग्राम पंचायत द्वारा कोई पुख्ता इंतजाम देखने को नही मिल रहे है। इधर बरसाती नालों की ढंग से सफाई का कार्य नही करवाया गया है। जिससे बारिश का समस्त पानी बीच सड़क पर एकत्रित होने व दुकानों के सामने भरने का अंदेशा बना हुआ है। जिसके चलते लोगों व दुकानदारों में रोष व्याप्त है जानकारी के अनुसार कस्बे के मुख्य बस स्टैंड से लेकर गांधी चौक तक बड़ा बरसाती नाला है जो कचरे से अटा पड़ा है स्थिति यह है कि हर माह सफाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं लेकिन सफाई व्यवस्था जोर नहीं पकड़ पा रही। कस्बे में 43 वार्डों है। वार्डो में कई बरसाती नाले गंदगी से अटे पड़े हैं यदि बारिश आने से पूर्व इन नालों की सफाई नहीं की गई तो बस स्टैंड से मुख्य बाजार तक सड़क पर व दुकानों में पानी भरने से दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा। नालों को सफाई की तकरार है नाले में गंदगी भरी होने से पानी का निकास होना संभव नहीं है यह गंदगी से अटे हुए हैं। इधर कस्बे में पसरी गंदगी पंचायत की सफाई व्यवस्था की पोल खोल रही है। पंचायत प्रशासन के पास सफाई संसाधनों की कमी नहीं है जबकि सफाई कर्मी 20 से अधिक है।
दुकानों में घुस जाता है बारिश का पानी दुकानदारों का कहना है कि बारिश के दिनों में बस स्टैंड से बाजार की तरफ जाने वाले रास्ते में पानी भर जाता है जिससे पहले भी दुकानों में बारिश का पानी घुसने से हजारों रुपयों का सामान खराब हो चुका है सफाई के दावे सिर्फ हवा मानसून से पहले नालों की अच्छी तरह से सफाई की जाती है ताकि पानी का भराव नहीं हो सके। इधर कस्बे के कई प्रमुख मार्गों पर कचरे के ढेर भी लगे हुए है। हालांकि पंचायत प्रशासन हाल ही में सफाई करने की बात कह रहा है लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए पंचायत प्रशासन के दावे फुस्स नजर आ रहे हैं नालों पर अतिक्रमण पंचायत प्रशासन की अनदेखी के चलते नालो पर अतिक्रमण हो रहा है जिससे सफाई कर्मियों को भी नाले की सफाई करने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा

Loading

About Mohammad naim

Check Also

सरकार और पीडित परिवारजनों मे निम्न मांगो पर बनी सहमति

          जयपुर,, रामप्रसाद मीणा आत्महत्या प्रकरण मामले को लेकर चल रहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES