व्यापारी के साथ लूट की वारदात का खुलासा,अभियुक्तगणो से लूट की रकम व वारदात में काम मे ली गई 2 मोटर साईकिले की जब्त गैंग को किया गिरफ्तार

4 अभियुक्तों को किया अभियुक्तगण कई दिनों से व्यापारी की कर रहे थे रैकी

सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर)

जयपुर,, बगरू थाना श्रीमती ऋचा तोमर ( अईपीएस), पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) ने बताया कि परिवादी कालू राम शर्मा निवासी हरध्यानपुरा बगरू जयपुर अपनी अजमेर रोड पर सांई मोबाईल पोइन्ट के नाम से अपनी प्रतिष्ठान में मोबाईल व मनी ट्रासफर का काम करता है समय करीब 10.00 पीएम पर अपनी दुकान को बन्द कर दुकान का
कलेक्शन आअपने बैग में रख कर मोटर साईकिल से अपने घर हरध्यानपुरा जा रहा था अजमेर रोड से हरध्यानपुरा की तरफ कुछ दूरी पर चलते ही सुनसान जगह में सामने से एक मोटर साईकिल पर सवार तीन लडको ने परिवादी कालूराम शर्मा को रोक लिया तथा उसके साथ मारपीट कर उसका बैंग छीन कर भाग गये बैग में 30,000 रूपये नगद व दुकान की चाबिया थी जिस पर पुलिस थाना बगरू वारदात की गम्भीरता को देखते हुए रामसिंह अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम व देवेन्द्र सिंह सहायक पुलिस आयुक्त बगरू जयपुर पश्चिम के निर्देशन में विक्रम सिंह चारण, थानाधिकारी पुलिस थाना बगरू के सूपरविजन में रामसिह सउनि, रामेश्वर कानि 9171, नानगराम कानि 10482 की एक टीम द्वारा भरषक प्रयास कर लूट की वारदात करने वाले अभियुक्तगणो के बारे में तकनीकी सहायता व कानि
रामेश्वर 9171 को मिली सूचना के आधार पर वारदात करने वालो को चिन्हित किया गया दौराने तलाश अभियुक्त 1. चमनलाल जाट पुत्र भंवरलाल जाट जाति जाट उम्र 22 साल निवासी लोछबों की ढाणी बगरु खुर्द पुलिस थाना बगरु जिला जयपुर, 2. विक्रम चौधरी पुत्र रामधन चौधरी जाति जाट उम्र 20 साल निवासी गांव गुढ़ा बागेत थाना मौजमाबाद जिला जयपुर, 3. कृष्ण शर्मा उर्फ किशन पुत्र बाबूलाल श्मा जाति ब्राहमण उम्र 21 साल निवासी गांव हरध्यानपुरा थाना बगरु जयपुर, 4. मुकेश चौधरी पुत्र जयराम चौधरी जाति जाट उम्र 20 साल निवासी फरियादपूरा थाना मौजमाबाद जिला जयपूर को दबोच कर प्रकरण में बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया अभियुक्तगणों से अन्य वारदातो के बारे में पूछताछ जारी है तरीका वारदातः- अभियुक्तगण दुकानदार या सैल्समैन की एक -दो दिन तक उसके आस पास बैठ कर रैकी करते है तथा दुकानदार या सैल्समैन के जाने आने का समय पता कर रात्रि के समय दुकान से अपने घर जाते समय जगह चिन्हित कर रास्ते में मारपीट कर लूट लेते है।
अभियुक्तगणो के नाम पते :-1 चमनलाल जाट पुत्र भंवरलाल जाट जाति जाट उम्र 22 साल निवासी लोछबों की ढाणी बगरु खुर्द पुलिस थाना बगरु जिला जयपुर, 2 विक्रम चौधरी पुत्र रामधन चौधरी जाति जाट उम्र 20 साल निवासी गांव गुढ़ा बागेत थाना मौजमाबाद जिला जयपुर, 3. कृष्ण शर्मा उर्फ किशन पुत्र बाबूलाल शर्मा जाति ब्राहमण उम्र 21 साल निवासी 4. मुकेश चौधरी पुत्र जयराम चौधरी जाति जाट उम्र 20 साल निवासी फरियादपुरा हरध्यानपुरा थाना बगरु जयपुर, मौजमाबाद जिला जयपुर

Loading

About Mohammad naim

Check Also

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

            जयपुर,, के जालूपुरा थाना पुलिस ने एक युवती की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES