अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम अजय पाल लांबा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं निर्भया स्क्वायड की नोडल अधिकारी श्रीमती सुनीता मीणा के नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन

जयपुर,, सेफर सिटी सेफर स्ट्रीट अभियान के तहत जब निर्भया टीम मनचलों की निगरानी व महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सफर कर रही थी तो सफर करते हुए धड़ा मार्केट मनीराम की कोठी पहुंचे वहां पर दो लड़के दिखाई दिए जिनमें से एक लड़का लंबी सी सिल्वर कलर लोहे के धातु जैसे चैन लेकर घूमता हुआ व चैन को हाथ से सिर के ऊपर से जोर-जोर से घुमाता हुआ व जोर-जोर से चिल्ला रहा था और मार्केट में आने जाने वाली लड़कियों और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व गंदे गंदे इशारे कर रहा था जिनको निर्भया टीम ने नोट किया तथा तुरंत उन दोनों को पकड़ा जिसको इस तरह की हरकत करने पर टोका गया तो वह दोनों लड़के उत्तेजित होकर जोर-जोर से चिल्लाने लगे कि हम तो ऐसे ही करेंगे आप कौन होते हो हमारे को रोकने वाले आप हमारे को जानते नहीं हो हम यहां के डॉन है तथा व्यापारियों ने भी उस लड़के के खिलाफ एक लिखित रिपोर्ट हमारे को दी उनको निर्भया टीम अपना परिचय देते हुए पुलिस थाना माणक चौक लेकर गए तथाव्यापारियों ने भी उस लड़के के खिलाफ एक लिखित रिपोर्ट निर्भया टीम को दी तथा हालात श्रीमान डिओ सर से निवेदन किए तथा डिओ सर द्वारा भी उसको समझाने की कोशिश की गई लेकिन बावजूद समझाइश के उन पर कोई असर नहीं हुआ जिनको श्रीमान आईसी थाना के आदेशानुसार धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार करवाया गया कार्रवाई मार्केट में दहशत फैलाने वाले व लड़कियों व महिलाओं को छेड़छाड़ व गंदे गंदे इशारे करने वालों को करवाया गिरफ्तार
शख्स फरदीन पुत्र फकरुदीन जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी मकान नंबर 2057 लाडली जी का खुर्रा रामगंज बाजार पुलिस थाना माणक चौक जयपुर श्रीमती संतोष 228.श्रीमती सरिता 4816 घनश्याम 10710

Loading

About Mohammad naim

Check Also

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

            जयपुर,, के जालूपुरा थाना पुलिस ने एक युवती की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES