राजधानी को शर्मसार होने से बचाया निर्भया ने सिकंदर उर्फ जीवाणु द्वारा की गई घटना की पुनरावृति हो सकती थी निर्भया ने सनकी व्यक्ति को बंद करवाया।

जयपुर,, ऑपरेशन सेफर सिटी सेफर स्ट्रीट अभियान के तहत जब हम सफर करते हुए पॉन्ड्रिक पार्क में पहुंचे और पार्क में राउंड ले रहे थे तब हमारी नजर एक शख्स पर पड़ी हमने उसको काफी देर से नोटिस किया तो वह शख्स अजीबो गरीबो हरकत कर रहा था वह टीन सेट के पास अंधेरे में खड़ा था और आती जाती महिलाओं और बच्चियों पर फब्तियां कस रहा था और उन्हें देखकर एक चुम्मा उधार दे दे ऐसे गाने गा रहा था पार्क में टीन सेट से थोड़ी दूर पर 4-5 छोटी बच्चियां खेल रही थी उनके घर वालों को कुछ पता नहीं था वह शख्स उन बच्चों को हाथ के इशारों से टीन सेट की तरफ अंधेरे में बुला रहा था और उनकी तरफ अश्लील हर इशारे कर रहा था हमने वहां जाकर उसको हमारा परिचय देते हुए पूछा कि भाई आप इस अंधेरे में क्या कर रहे हो तो वह गुस्से में बोला मेरा रोज का काम है क्रोधित हो गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा और हमारे से उलझ गया मारने पीटने पर उतारू हो गया और जोरदार हंगामा करदिया काफी भीड़ हो गई भीड़ में से कुछ व्यक्ति है इसके साथ हाथापाई करने पर उतारू हो गए पर हमने ऐसा नहीं होने दिया हमने ब्रह्मपुरी चेतक व NS 38 की सहायता से उक्त शख्स को ब्रह्मपुरी थाने ले आए और हालात श्रीमान एसएचओ साहब से निवेदन किए तो उन्होंने उस व्यक्ति से पूछताछ की तो वह पहले तो उनसे भी उलझ गया परंतु फिर बाद में उसने अपना नाम रवि पुत्र श्री रामस्वरूप जाति ब्राह्मण उम्र 27 साल निवासी ग्राम मालवाड़ा जमा रामगढ़ जयपुर ग्रामीण बताया श्रीमान एस एच ओ साहब के आदेश अनुसार उक्त शख्स को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार करवाया गया श्रीमान एसएचओ साहब ने हमने कहा कि ऐसी कोई समस्या हो जाए तो तुरंत मुझे बुला लिया करो मैं मौके पर आ जाऊंगा। शख्स को गिरफ्तार किया गया रवि पुत्र रामस्वरूप जाति ब्राह्मण उम्र 27 साल निवासी ग्राम मालवाड़ा जमा रामगढ़ जयपुर ग्रामीण श्रीमती संतोष HC 228 श्रीमती सरिता MFC4816 घनश्यामFC10710 कार्यवाही- गलत हरकतें व गलत इशारे करने वाले शख्स को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार करवाया

Loading

About Mohammad naim

Check Also

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

            जयपुर,, के जालूपुरा थाना पुलिस ने एक युवती की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES