मोहम्मद हनीफ (संवाददाता शाहपुरा)
शाहपुरा – बारिश का मौसम शुरू होने के पहले कई जगह लोग पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं इस समस्या को देखते हुए सामाजिक संस्था शाहपुरा युवा विकास मंच की ओर से समस्या ग्रस्त वार्डों में निशुल्क टैंकर भेजकर लोगों को घर-घर पेयजल सप्लाई कर सराहनीय कार्य किया जा रहा है इसे लोगों को राहत मिल रही है मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा व मंच के कार्यकर्ता विगत कई दिनों से हर रोज पेयजल संकट से जूझ रहे वार्ड में निशुल्क टैंकर पहुंचा कर भेजो वितरण का कार्य कर रहे हैं मंच की ओर से वार्ड नंबर 17, 32, 19 और कई वार्डों तामिया बस्ती में टैंकरों से पेयजल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है अब तक 50 टैंकर मंच की ओर से विभिन्न वार्डों में डलवाए जा चुके हैं मंच के कार्यकर्ताओं व भामाशाह के सहयोग से यह पुनीत कार्य किया जा रहा है इस दौरान मंच के संरक्षक विजय कुमार पटवारी व लाखनी ग्राम पंचायत के अध्यक्ष रामगोपाल गंगावत मौजूद थे