शाहपुरा,, दिनांक 8/6 /2022 को समाज सेवी व युवा कांग्रेस नेता मुकेश खुडानियॉ शाहपुरा व पंचायत समिति शाहपुरा प्रधान प्रत्याशी मुकेश देव गुर्जर के जन्मदिवस पर शाहपुरा नगर पालिका क्षेत्र में कार्यकर्ताओं द्वारा कई जगह माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया व केक काटकर जन्मदिन मनाया गया बाद मे शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में मरीजो व मरीजो के परिजनो को फल वितरण किये गये मकेश देव गुर्जर ने कहा नगरपालिका क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया सम्मान का मै सदैव ऋणी रहूंगा मुकेश खुडानियॉ शाहपुरा ने कार्यकर्ताओ का आभार जताते हुये कहा आप सभी के प्रेम ओर उत्साह से हमे उर्जा मिलती है और अधिक समाज सेवा करने की शक्ति प्राप्त होती है इस दौरान डॉ राजकुमार मुकेश सोल्जर अमरचंद रिजवान मंसूरी सुभाष कुमार मुकेश खोस्या संतोष कुम्हार मुमताज विजय चावला नितिन शर्मा प्रींस वर्मा सुरेश खुडानियॉ रमेश हल्दूनियॉ वकील खान मालीराम सैनी गोविन्द चावला आसिफ खान आदिल खान झाबर कुम्हार तालीब मंसुरी ओमप्रकाश यादव मोहन खुडानियॉ परमेश्वर सैनी निसार कुरेशी असलम सुरेश कुम्हार सुभाष सैनी अर्जुन कुम्हार दिलावर खान अशोक राजेश धर्मपाल यादव सहीत सैकडो कार्यकर्ता रहे मौजूद