जयपुर,, थाना गलतागेट. पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर की परिस अनिल देशमुख आईपीएस ने बताया कि अति महानिदेशक पुलिन, (अपराध शाखा) राजस्थान जयपुर द्वारा स्थाई वारन्टी, 299 सीआरपीसी, पीओज, 173 (8)
सीआरपीसी में वांछित अपराधियों की गिरफतारी हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही हेतू समस्त थानाधिकारी जयपुर उत्तर को निर्देशित किया गया था जिस पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उत्तर प्रथम श्रीमती सुमन चौधरी आर.पी.एस. के सुपरविजन एवं सुनिल प्रसाद शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर के निर्देशन में मुकेश कुमार पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में जगदीश नारायण हैड कानि. 392, कानि. भवानी के न. 11262, कानि. प्रदीप न. 11108 कानि विनोद न. 7676, कानि. मालीराम न. 6161 कानि. प्रधान न. 9156, कानि. राजेश न. 8728 की टीम गठित की गई टीम द्वारा लगातार मेहनत कर निगरानी जारी रखी गई।
गठीत टीम द्वारा मुकदमा न. 207/2004 पुलिस थाना सुभाषचौक में वांछित स्थायी वारण्टी 1. सलीम खान पुत्र
कल्लू खां उर्फ कल्लन जाति मुसलमान उम्र 75 गाल निवासी भट्टाशाह पुलिस थाना कायमगंज जिला फरुखाबाद उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार म.न. 483 टीकीगरान मौहल्ला रहीम नगर बाराबदनपुरा जयपुर, मुकदमा न. स्त्रीय 191/2015 पुलिस थाना सुभाषचौक में वांछित स्थायी वारण्टी 2. शब्बीर अहमद पुत्र मोहम्मद सईद जाति मुसलमान उम्र 50 साल निवासी म.न. 1346 मोहल्ला इच्द्रावतान वासवदनपुरा दिल्ली बाईपास थाना गलतागेट जयपुर हाल हाजी कॉलोनी मकबूल नगर थाना बो नागोरियान जयपुर, मुकदमा न. 25/2006 धारा 8/27 NDPS ACT पुलिस थाना संजय सर्किल में वांछित स्थायी वारण्टी 3. नूर हसन उर्फ नूरा पुत्र मोहसीन रजा
जाति मुसलमान उम्र 55 साल निवासी टीला न. 01 आजाद नगर अच्ची वस्ती थाना ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है उक्त स्थाई वारण्टी काफी समय से फरार चल रहे थे। उक्त वारण्टीयों
को काफी समय से न्यायालय में अपनी उपस्थित नहीं दे रहे थे जिस पर न्यायालय ने उक्त वारण्टीयों का स्थायी वारण्ट जारी कर रखा था पुलिस थाना गलतागेट जयपुर द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है उक्त कार्यवाही में कानि भवानी न. 11262, कानि. प्रदीप न. 11108 कानि विनोद न. 7676 का अहम भूमिका रही