जयपुर,,राजस्थान में गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी है। सरिस्का और सज्जनगढ़ के बाद रविवार शाम को जयपुर के झालाना वन क्षेत्र में खोनागोरियान की पहाड़ी पर भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी की कुछ ही देर में आग ने 4 हेक्टैयर के जंगल में विकराल रूप ले लिया। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से वन विभाग की टीम आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुट गई। लेकिन 4 घंटे की मशकत के बाद आग पर काबू पाया जा सका आम जनता के साथ आग बुझाने की कोशिश करते वन विभाग के कर्मचारी आम जनता के साथ आग बुझाने की कोशिश करते वन विभाग के कर्मचारी दरअसल, झालाना वन क्षेत्र के खोनागोरियान पथरीली पहाड़ियों से भरा हुआ है। इसके साथ ही खोनागोरियान की पहाड़ियों पर ऊंचाई पर आग लगने की वजह से वन विभाग के कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान 6 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में आग बुझाने के लिए वन विभाग ने पारंपरिक तरीका अपनाया और गड्ढे खोदकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। इस तरीके से आग बुझाने में करीब 4 घंटों का वक्त लगा। गड्ढे खोदने के बाद आग आगे बढ़ने से रुक गई। हालांकि तब तक 4 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में पेड़ पौधे और वनस्पति जलकर राख हो चुके थे। अब तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है रेंजर जनेश्वर चौधरी ने बताया कि वन विभाग को स्थानीय लोगों से आग लगने की सूचना मिली थी। इसके कुछ ही देर बाद हमारी टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से हम अत्याधुनिक संसाधनों का उपयोग नहीं कर पाए जिसके बाद हमने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। इस दौरान सूखी घास के साथ छोटी झाड़ियों को काफी नुकसान हुआ है