जयपुर,,भारतीय जनता पार्टी आदर्श नगर विधानसभा सूरजपोल मण्डल के अब्दुल सलीम ने बताया की सूरजपोल मण्डल के पूर्व उपाध्यक्ष वहीद खान एवं वार्ड 79 साथी विजय खंडेलवाल के जन्मदिन पर आदर्श नगर विधानसभा के पूर्व विधायक अशोक परनामी के निवास स्थान पर जाकर वहीद खान एवं विजय खंडेलवाल ने जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर जन्मदिन मनाया
आदर्श नगर विधानसभा के पूर्व विधायक अशोक परनामी ने वहीद खान व विजय खंडेलवाल को मीठा मुँह करा कर व फूल माला पहनाकर जन्मदिन की बधाई शुभकामनायें दी सलीम ने बताया की वहीद खान के जन्मदिन पर कई जगह केक काटकर जन्मदिन मनाया गया भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जयपुर शहर जिला उपाध्यक्ष हाजी मुशताक अहमद के रेस्टोरेंट चिक ब्लास्ट MD रोड़ पर वहीद खान ने केक काटकर जन्मदिन मनाया जन्मदिन की मुबारकबाद बधाई शुभकामनायें देने वालों का वहीद खान ने शुक्रिया अदा किया और धन्यवाद दिया जन्मदिन के कार्यक्रम मे साथ रहे सूरजपोल मण्डल के पूर्व अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह राजावत.वार्ड 79 पार्षद प्रत्याशी सुनीता खंडेलवाल मनोज जैन.आशीष मेहता. सुरेश कोली.मुकेश धबाई. विष्णु खंडेलवाल. ओमी हर्ज़ानी. रोहित साखला. मो आरिफ पटेल मुस्ताक अहमद. फुरकान पठान. हाजी इब्राहिम. शाहनवाज़ लाला.मो शाकिर.फैसल खान. नईमुदिन.राशिद फौजदार. कन्हैया लाल.मो अय्यूब.गणमान्य साथी मौजूद रहे