स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर,,कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पर्यावरण दिवस पर पेड़-पौधे लगाकर देखभाल की जिम्मेदारी ली। इस प्रधनाचार्य रामचन्द बुनकर ने। बताया कि विद्यालय में पीपल व नीम के 5 पौधे रोप ग्राम पंचायत मनोहरपुर में नियुक्त बीएलओ शंकर लाल बुनकर, सुरज्ञान मल धोबी, रामेश्वर यादव, गुलाब चन्द बुनकर , बीएलओ पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार बेनीवाल को देखभाल की जिम्मेदारी सौपी है। उन्होंने बताया की विद्यालय परिसर में लगभग एक सौ पौधे जीवित अवस्था में है, जिनमें यथा समय पानी की व्यवस्था विद्यालय स्टाफ द्वारा की जाती है। ग्रीष्म काल में पानी के टैंकरों द्वारा पौधों में नियमित पानी दिया जाता है । विश्व पर्यावरण दिवस पर संकल्प लिया की विद्यालय में स्थित है सभी पौधों की उचित देखभाल करके सघन बगीचे का रूप दिया जाएगा।