विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण का लिया संकल्प
शाहपुरा ,,बरसात के मौसम के आने की आहट होते ही पेड़ पौधे लगाने की मुहिम के तहत विश्व पर्यावरण दिवस पर रविवार को वार्ड नंबर 18 स्थित मोहल्ला बाछड़ी में शाहपुरा की प्रमुख सामाजिक संस्था शाहपुरा युवा विकास मंच के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर पूर्व वार्ड पार्षद शारदा राजेश मंडोवरा के मुख्य अतिथि में पौधारोपण कार्यक्रम हुआ इस दौरान पार्षद शारदा मंडोवरा ने शहतूत का पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा ने कहा कि एक पेड़ पशु ,पक्षी व मानव सहित कई जिंदगीयो का सहारा होता है उन्होंने पेड़ों की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर पेड़ों की इसी प्रकार अंधाधुंध कटाई होती रही तो प्रकृति का स्वरूप बिगड़ जाएगा जो मानव जीवन के लिए सबसे बड़ा कचरा साबित होगा इस दौरान शाहपुरा युवा विकास मंच के महासचिव दिनेश रोलानिया, किसान परिषद के महामंत्री अर्जुन लाल रोलानिया, उर्मिला गुर्जर, शांति देवी, हसा सोकरिया ने कहा कि पेड़ लगाकर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए जिससे पेड बड़ा हो सके मंच के सभी कार्यकर्ताओं ने बरसात के मौसम में 500 पेड़ घर घर जाकर वितरण करने की घोषणा की इस दौरान लक्की मंडोवरा, गोलू खुडानिया, किसान परिषद के जिला उपाध्यक्ष हीरालाल योगी, मंच के महामंत्री सदरु शाह सहित वार्ड वासी मौजूद थे