अभियुक्त के कब्जे से हथियार ( एक अवैध देशी कटटा मय एक जिन्दा कारतूस ) किया बरामद मुल्जिम के कब्जे से तीन चोरी के मोबाइल भी किये बरामद मुल्जिम पूर्व में भी आधा दर्जन चोरी / नकबजनी की वारदातो मे जा चुका है जेल
जयपुर,, पुलिस थाना खोह नागोरियान प्रहलाद कृष्णिया पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ने बताया कि श्रीमान पुलिस आयुक्त जयपुर आनन्द श्रीवास्तव द्वारा आग्नेय शस्त्र का प्रयोग कर अपराध कारित करने वाले अपराधियों की धरपकड व कार्यवाही हेतु दिनांक 08 / 09/2020 से आंपरेशन प्रारम्भ किया गया 01 जुन 2022 श्रीमान पुलिस आयुक्त जयपुर द्वारा उक्त अभियान में जयपुर आयुक्तालय के सभी अधिकारीगण को अवैध आग्नेय शस्त्र जप्त कर अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था प्रहलाद कृष्णिया पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के निर्देशों की पालना में पुलिस आयुक्तालय जिला जयपर पूर्व में अवनीश कुमार अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के सुपरविजन व देवी सहाय सहायक पुलिस आयुक्त मालवीय नगर के निर्देशन में थानाधिकारी मनोहर लाल पु.नि. द्वारा अमरसिह स.उ.नि. मोहर सिह एएसआई. हरूराम कानि 10161, दिनेश कानि 9457, मोहन सिह हैड कानि 1096, प्रदीप कानि 10172, सायर सिह हैड कानि चालक 99 की टीम गठित की गयी गठित टीम द्वारा लगातार पूर्व में आग्नेय शस्त्र में चालानशुदा अपराधियों व संदिग्धों की निगरानी की गई एवं गठित टीम द्वारा अवैध आग्नेय शस्त्र रखने वाले अपराधियों की जानकारी एवं गुप्त रूप से दिनेश कुमार कानि 9457. हरूराम कानि 10161 द्वारा सूचना एकत्रित कर गठित टीम द्वारा दिनांक 31.05.22 को मुलजिम आदिल हसन पुत्र अली हसन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देशी कटटा मय एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। साथ ही मुल्जिम के कब्जे से अलग-अलग जगहों से चोरी किये तीन मोबाइल भी बरामद किया गया है। थाना हाजा पर अभियोग संख्या 305 / 2022 धारा 3/25 (1ख). (क) आर्मस एक्ट में पंजीबद्ध किया जाकर गिरफ्तार मुल्जिम से हथियार प्राप्ति स्त्रोत के सम्बन्ध में गहन अनुसंधान किया जा रहा है