जयपुर,,कोतवाली थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश कर चोरी करने वाले, चोरी का माल ठिकाने लगाने वाले और चोरी का माल खरीदने वाले सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चुराया हुआ चोरी का माल, 6 कैमरे एक मोबाइल आईफोन और एक लाख आठ हजार पांच सौ रुपए बरामद किए हैं डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी श्रीमाधोपुर सीकर निवासी राघव पारीक, नमन तिवाड़ी, प्रवीश खण्डेलवाल और पहाड़गंज दिल्ली निवासी नीरज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी ने बताया कि 21 मार्च को मिश्र राजाजी का रास्ता जयपुर के मालिक प्रदीप चौधरी ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि 20 और 21 मार्च को उसकी दुकान का ताला टूटा हुआ था और दुकान में रखे 13 लाख रुपए कीमत के फोटोग्राफी वीडियोग्राफी कैमरे और उनके पार्टस गायब थे। मामला दर्ज होने के बाद एसआई हेमन्त जनागल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया। नकबजनी के पुराने चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की गई। फोटोग्राफी वीडियोग्राफी का काम करने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की गई। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। पुलिस ने इस मामले में वारदात करने वाले राघव पारीक को श्रीमाधोपुर जिला सीकर और चोरी के माल को ठिकाने लगवाने के सहोयग करने वाले नमन तिवाडी, प्रवीश खण्डेलवाल को श्रीमाधोपुर से गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही चोरी का मामल खरीदने वाले नीरज शर्मा को कनाट पैलेस नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए कैमरे, रुपए और मोबाइल फोन बरामद किए हैं इस तरह करते थे वारदात पुलिस ने बताया कि राघव पारीक को वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी का शौक है। राघव पारीक ने घटना से पहले परिवादी की दुकान पर रैकी थी राघव पारीक एक पर्वतारोही भी है इसलिए वह रस्सी और पर्वत पर चढ़ने का सामान आदि अपने पास बैग में ऱखता था। 20 मार्च को आरोपी राघव पारीक अकेला ही परिवादी की दुकान पर आया और परिवादी की दुकान के ताले तोड़कर फोटोग्राफी वीडियोग्राफी में काम आने वाले कैमरे चोरी कर लिए। चोरी का सामान बैग में भरकर रस्सी के सहारे से नीचे उतरकर बैग लेकर श्रीमाधोपुर चला गया। यहां चोरी का माल ठिकाने लगाने के लिए राघव पारीक ने नमन तिवाडी और प्रवीश खण्डेलवाल को अपने गिरोह में शामिल कर लिया।तीनों ने कनाट पैलेस दिल्ली जाकर नीरज शर्मा को चोरी का माल सस्ती रेट पर बेच दिया आरोपियों ने मिले पैसों को अापस में बांट लिया। चोरी का सामान बेचकर मिले रुपए में से आरोपी राघव पारीक ने एक आईफोन भी खरीदा, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया