( मोहम्मद नईम )
जयपुर,, सहयोग सेवा समिति द्वारा जैन मन्दिरो मे चोरी करने वाले चोर को पकड़ने वाली पुलिस थाना गलतागेट थानाधिकारी मुकेश कुमार व उनकी टीम को माला व मिठाई खिलकर किया गया सम्मान सहयोग सेवा समिति के अध्यक्ष कमरुद्दीन व उपाध्यक्ष वहीद ठेकेदार, महामंत्री कलीम भाई , संगठनमंत्री अजीज लुहार, कोषाध्यक्ष साजिद उर्फ गुड्डू , सचिव पण्डित राधा किशन ,मुन्ना भाई सचिव, आदि सहयोग सेवा समिति के लोगो द्वारा पुलिस आयुक्त जयपुर आयुक्तालय व पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर आयुक्तालय का भी जताया आभार पुलिस थाना गलतागेट थानाधिकारी मुकेश कुमार ने सहयोग सेवा समिति के पदाधिकारियों का पुलिस टीम को सम्मान करने पर आभार प्रकट भी किया