जैन समाज के लोगो द्वारा पुलिस आयुक्त जयपुर आयुक्तालय व पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर
आयुक्तालय का जताया आभार
( मोहम्मद नईम )
जयपुर,,पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देशमुख आई. पी. एस ने बताया कि जैन मन्दिरो मे चोरी करने वाले शातिर चोर सुमित अग्रवाल पुत्र स्वं विरेन्द्र अग्रवाल जाति महाजन उम्र 42 साल निवासी ए 27 स्वरूप विहार जगतपुरा रामनगरिया रोड जयपुर पुर्व राज. हाल निवासी 39 सी सुर्य विहार जगतपुरा रोड रामगोपाल मीणा का मकान जयपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करने पर जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के पदाधिकारीगण द्वारा श्रीमान पुलिस आयुक्त जयपुर आयुक्तालय आन्नद श्रीवास्तव आई.पी.एस तथा पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देशमुख आई. पी. एस का विशेष आभार प्रकट किया गया तथा पुलिस थाना गलतागेट की टीम सुनील प्रसाद शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज, मुकेश कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना गलतागेट, रामलाल सहायक उप निरीक्षक, प्रदीप कानि.न. 11108, विनोद कानि.न. 7676, राजेश कानि.न. 8728, प्रधान कानि.न. 9156, मनोहरलाल कानि.न. 2535, कानाराम कानि.न. 9033, मालीराम कानि.न. 6161, इन्द्राज कानि.न. 6716 का आज दिनांक 21.05.2022 को जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के पदाधिकारीगण अनुप कुमार जी पारख उपाध्यक्ष, देवेन्द्र जी मालू, पदम सिंह चौधरी अनिल बैद, राजकुमार बैरागी, पारस जैन पार्षद द्वारा सम्मान किया गया
है