(मोहम्मद नईम)
जयपुर,, दिनांक 22.05.2022 को थाना सुभाष चौक क्षेत्र में स्थित प्रेम गार्डन मे हिन्दु मुस्लिम एकता मंच की मीटिंग आयोजित किया गया जसमे श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय, जयपुर उत्तर परिश देशमुख, महावीर सिंह आरपीएस एसीपी साहब माणक चौक जयपुर, थानाधिकारी भूरीसिंह पुलिस निरीक्षक एवं जयप्रकाश पुनिया पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी सुभाषचौक के द्वारा ईद मिला दुनबी के सम्बन्ध में हिन्दु मुस्लिम एकता मंच की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्रिय विधायक अमीन कागजी सहित करीब 100 लोग उपस्थित आये पुलिस व जनता के मध्य निरन्तर सम्पर्क एवं संवाद स्थापित करने हेतू मिटिगं का आयोजित किया गया पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर ने बताया कि पुलिस एवं जनता के मध्य निरन्तर संवाद स्थापित करने व दुरिया कम करने के लिये ये कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है