( मोहम्मद नईम )
जयपुर,, आमेर थाना परिस देशमुख पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर ने बताया की पुलिस आयुक्तालय जयपुर द्वारा महिला निर्भया स्कवायड द्वारा महिला सुरक्षा सखीयो को आत्म रक्षा प्रशिक्षण का कार्यक्रम दिनांक 19-05-2022 से 23-05-2022 तक चलाया जा रहा है । जिसमें पुलिस थाना आमेर जयपुर द्वारा महिला सुरक्षा सखीयो को महिला निर्भया स्कवायड टीम व थानाधिकारी द्वारा आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दिया गया जिसमे आज तक लगभग 20 सुरक्षा सखीयो को प्रशिक्षण दिया जा चुका
है तथा प्रशिक्षण आगे भी लगातार जारी रहेगा